बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद छात्रपाल गंगवार की अध्यक्षता में सांसद खेल प्रतियोगिता और जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक हुई। बैठक में सीडीओ, विभिन्न खेलों के सचिव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कुश्ती, फुटबाल, जूडो, कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन के निर्देश दिए और अधिकतम खिलाड़ियों का पंजीयन पोर्टल पर कराने पर जोर दिया। स्टेडियम में पेयजल व्यवस्था, प्रशिक्षकों का मानदेय, जिम मशीनों की मरम्मत और प्रशिक्षण शुल्क वृद्धि पर भी चर्चा हुई। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...