गुमला, दिसम्बर 25 -- गुमला, संवाददाता। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर गुमला में सौहार्द,भाईचारे और समग्र विकास का संदेश दिया। इस क्रम में उन्होंने गुमला धर्मप्रांत के बिशप लिनुस पिंगल सहित विभिन्न चर्च,मिशनरीज संस्थानों, विद्यालयों और कलीसिया समुदाय के लोगों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। सांसद सबसे पहले गुमला धर्मप्रांत पहुंचे। जहां उन्होंने बिशप से मुलाकात कर बुके और केक भेंट किया। मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय की देश व राज्य के विकास में भूमिका पर चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि झारखंड की विविधता ही उसकी ताकत है और यहां सभी समुदाय मिलकर विकास की दिशा तय करते हैं। इसके बाद सांसद उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे।जहां प्राचार्या सिस्टर हिरमिला लकड़ा ने उनका स्वागत किया। सांसद ने शिक्षा के क्षेत्र में धर्मब...