सुपौल, अगस्त 12 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस पर भाजपा जिला प्रवक्ता कुंदन पोद्दार, भाजपा नेता व समाजसेवी रोहित यादव खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई दफा उनको असामाजिक तत्व जान से मारने का धमकी दे चुके हैं। राज्य सरकार का यह सराहनीय कदम है। खुशी जाहिर करने वालों में डीएनपी स्कूल के संचालक सुजीत सिन्हा, दिनेश साह, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया साह, उपाध्यक्ष रामनाथ साह आदि शामिल हैं। इनलोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए निर्णय का सराहना करते सही समय पर उठाया गया सही कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...