हाजीपुर, मार्च 1 -- जंदाहा। संवाद सूत्र स्थानीय मुनेश्वर सिंह मुनेश्वरी समता महाविद्यालय के प्रोफेसर उपेंद्र कुशवाहा के सेवानिवृत्ति के बाद परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार सिंह व संचालन प्रो.चंद्रशेखर कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर प्रो. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आप लोगों द्वारा किए गए सम्मान से मैं अभीभूत हुं। आज मेरे लिए प्रथम अवसर है जब हम सपरिवार ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। आज हम रिटायर हुए हैं लोग रिटायर होने का मतलब समझते हैं काम से मुक्ति। मगर मैं यह नहीं समझता। रिटायर का अर्थ होता है अपने जीवन रुपी वाहन में दूसरा टायर लगाकर और तेज गति में चलना। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के प्रति मेरा ...