रामपुर, फरवरी 21 -- सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने खरकपुर, हकीमगंज और लालपुर के विद्यालयों में निराक्षण कर छात्र छात्राओं से भी पूछा कि मास्टर स्कूल आते हैं या नही। तब बच्चों ने भी कहा कि वह कभी कभी स्कूल आते हैं। सांसद ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूरे स्कूल में अंधेरा है। कमरों में बल्ब व लाईटों की व्यवस्था भी नहीं है। बच्चे अंधेरे में ही नीचे पट्टी पर बैठ कर पढ़ रहे हैं। शिक्षिकों से पूछने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कई स्कूलो में शिक्षकों के साथ प्रधान अध्यापिक गायब मिले । वहीं कुछ शिक्षको ने स्कूल की समस्याओं के बारे में बताया। जिसके बाद सांसद ने ग्राम लाम्बा खेड़ा में दुर्घटना में हुई 2 बच्चों की मौत पर उनके परिवार के साथ दुख व्यक्त किया। इस दौरान महबूब अली पाशा, अय्यूब हाजी, जुबैर अहमद, साबिर नेता, डा. भूरा हाजी, हाफिज नू...