आगरा, मई 29 -- नगर पालिका परिषद कासगंज के सभागार में लगी चेयरमैन व सभासदों की सूची में एटा के सांसद देवेश शाक्य का नाम सभासदों से नीचे लिखने पर सपा पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई है। सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए डीएम मेधा रूपम को ज्ञापन भी सौंपा है। बुधवार को सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि नगर पालिका कासगंज के कार्यालय में लगे बोर्ड पर एटा के सांसद देवेश शाक्य का नाम सबसे नीचे लिखा है। यह प्रोटोकाल का उल्लंघन है और संवैधानिक प्रष्तिष्ठा को ठेस पहुंचाता है। नगर पालिका के द्वारा दोबारा से यह गलती दोहराई गई है। इस बोर्ड को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...