बरेली, दिसम्बर 8 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने सांसद को ज्ञापन दिया। इसके माध्यम से टीईटी अनिवार्यता पर सर्वोच्च न्यायालय के एक सितंबर 2025 के आदेश में पुनर्विचार व हस्तक्षेप की मांग की गई। रविवार को सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को बरेली में संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रदेश संयुक्त मंत्री व जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन देने वालों में जिलासंयुक्त महामंत्री ऊषा देवी, जिला कोषाध्यक्ष परीक्षित गंगवार सहित अन्य ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...