अररिया, जनवरी 7 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया जिला क्रिकेट संघ का एक शिष्टमंडल मंगलवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिले। इस दौरान शहर के प्रमुख खेल मैदानों की जर्जर स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान नेताजी सुभाष स्टेडियम के पूर्ण विकास एवं जीर्णोद्धार को लेकर सांसद महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। शिष्टमंडल में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व काउंसलर बिहार क्रिकेट संघ ओम प्रकाश जयसवाल, सदस्य नंदन ठाकुर एवं पूर्व कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अररिया शहर के हृदय स्थल में स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन आवश्यक सुविधाओं के अभाव में इसकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। ज...