लोहरदगा, जनवरी 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। नई दिल्ली में बुधवार को कोयला, खान और इस्पात स्थायी संसदीय समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सांसद अनुराग ठाकुर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत भी शामिल हुए। बैठक में खनिज और धातु में आत्मनिर्भरता, कोयला खदानों में सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग पर जोर दिया गया। तकनीकी आधुनिकीकरण और पर्यावरण मानकों का शक्ति से पालन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में सांसद सह सिने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...