गाज़ियाबाद, जून 13 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में आठ जून को हुए भाजपा सांसद स्वागत समारोह कार्यक्रम के दौरान एक महिला कार्यकर्ता की स्कूटी चोरी हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार दिन बाद गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज की है। डीएलएफ अंकुर विहार निवासी भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मी आहूजा एक सप्ताह पहले अंकुर विहार स्थित जगन्नाथ फार्म हाउस में सांसद के स्वागत समारोह में गई थी। दोपहर साढ़े बारह बजे कार्यक्रम में पहुंचने पर फार्म हाउस की पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिली। उन्होंने अपनी स्कूटी को पार्किंग के बाहर रोड किनारे खड़ा कर दिया था। करीब चार बजे कार्यक्रम समाप्त होने पर जब वह रोड पर आई तो स्कूटी चोरी हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्कूटी की डिग्गी में कपड़े और करीब पांच हजार रुपये रखे थे।एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़...