रांची, दिसम्बर 30 -- कांके, प्रतिनिधि। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के सौजन्य से कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया। भाजपा के युवा नेता सुकेश तिवारी और उनकी टीम ने बोड़ेया स्थित मदन मोहन मंदिर के पास इस अभियान की शुरुआत की। इसके तहत बोड़ेया और अरसंडे क्षेत्र के असहाय और बुजुर्गों को कंबल भेंट किए गए। इसके बाद टीम ने मदन मोहन मंदिर प्रांगण और आसपास के अन्य क्षेत्रों में घूम-घूमकर अभावग्रस्त लोगों की मदद की। सुकेश तिवारी ने बताया कि सांसद के निर्देशानुसार यह पहल समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। वहीं सुचित सिंह, संगीता प्रजापति, सुमित सिंह और धर्मेंद्र कुमार आदि ने इस काम में अपना सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...