धनबाद, नवम्बर 22 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। एचपीसी वेतन की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा ब्लॉक दो एवं बरोरा क्षेत्र में चक्का जाम आंदोलन को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन डुमरा गेस्ट हाउस में सांसद ढुल्लू महतो की उपस्थिति में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। जिसमें मुख्य रूप से बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैय्या मौजूद थे। प्रबंधन के अधिकारियों के साथ धनबाद सासंद ढुलू महतो की हुई सकारात्मक वार्ता के बाद चक्का जाम आंदोलन 24 घंटे के बाद समाप्त करने की घोषणा की गई। इसके बाद बंद माइंस में उत्पादन व संप्रेषण का कार्य प्रारंभ हुआ। सांसद ढूलू महतो ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लंबे समय से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। एचपीसी वेतनमान की जगह सिर्फ पांच-छह हजार रूपये मनमाने तरीके से मजदूरों को दिया जा रहा है। मजदूर अगर अप...