गुमला, मई 23 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। सांसद सुखदेव भगत के प्रयासों से बामदा पंचायत के सरगांव गांव में तीन वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ट्रांसफार्मर स्थापित हुआ और गांव में फिर से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। इससे ग्रामीणों में उत्साह और राहत की भावना देखने को मिली।गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 में गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन वह महज तीन दिनों तक ही काम कर सका। इसके बाद से ग्रामीण सिर्फ बिजली के खंभे और तार ही देखते रह गए। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने हाल ही में सांसद सुखदेव भगत को आवेदन सौंपा था।सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा और सुखदेव भगत के संयुक्त प्रयास से सरगांव में दोबारा ट्रांसफार्मर लगाया गया और गांव में बिजली बहाल की गई। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि का मांदर और नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। बिजली नह...