चतरा, मार्च 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने विगत 12 दिसंबर 2024 को लोकसभा में जिले के घोर नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड में बिजली व्यवस्था नहीं होने का मामला उठाया था। साथ ही सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण कराते हुए बिजली समस्या को लेकर केंद्र सरकार से पहल करने का अनुरोध भी किया था। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने बिजली योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस बाबत विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार के राज्य मंत्र श्रीपाद नाईक नें सांसद को योजना मंजूरी से अवगत कराते हुए बताया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के तहत लावालौंग प्रखंड के 116 गांवों में पहले ही ग्रिड और सोलर आधारित बिजली पहुंचाई जा चुकी थी। हालांकि, हाल ही में किए गए सर्वेक्षण ...