कोडरमा, सितम्बर 28 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा डिग्री कॉलेज में इन दिनों कई परीक्षार्थियों का परीक्षा सेंटर पड़ने के बाद सड़क की दयनीय स्थिति के कारण उन्हें आवागमन में हो परेशानी की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी व सीओ अशोक भारती ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि महाविद्यालय के अंदर का सड़क की स्थिति काफी खराब है। जिसके बाद उनके अनुशंसा पर जिला योजना के तहत जल्द ही सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल परीक्षार्थियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी सुगम आवागमन मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि डिग्री कॉलेज के अंदर जाने वाली सड़क का हाल बेहद खराब है, जिससे परीक्षार्थियों और छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बताते चलें कि सांसद मनीष जय...