लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के प्रयास से कसियाडीह और तिगरा गांव में 25 केवी के खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर उसके स्थान पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा सोरंदा, आकाशी और रोचो ग्राम में भी जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने बताया कि इन गांवों में ट्रांसफार्मर कितने दिनों से खराब था। जिसे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन गांवों के ग्रामीणों ने सांसद से मुलाकात कर शीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सांसद की पहल पर गांवों में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों ने सांसद का आभार प्रकट किया है। सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने कहा कि सांसद क्षेत्र के विकास के प्रति कृत संकल्पित हैं। समस्या...