बिजनौर, सितम्बर 14 -- क्षेत्र में सांसद के प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव का दौरा किया। बाढ़ पीड़ित किसानों व मज़दूरों से उनका हाल जाना। जिसमें दत्तियाना, खानपुर, रायपुर खादर, जलालपुर, बेरखेडा धीवरपुरा और मीरापुर सीकरी के लोगों ने बताया कि गंगा का पानी क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय तक खड़ा रहा जिससे फासले जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। लगातार कई वर्षों से फसल बर्बाद होकर किसान और मजदूर लाचार हैं। इससे उनकी दुर्दशा लगातार खराब हो रही है। गंगा नदी पर तटबंध बनाए जाने की महत्वपूर्ण मांग रखी है। सांसद प्रतिनिधि ने सम्बंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात की गई। प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि विजय चौहान, हनी तोमर पूर्व युवा जिला अध्यक्ष, लव कुश फ़ौजी जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, मास्टर इंद्रमण...