बगहा, अगस्त 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल के नेतृत्व में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारा लगाते रहे। गुरुवार की सुबह भाजपा के कार्यकर्ता समेत आम लोग राज देवढी परिसर स्थित नजरबाग पार्क के समीप एकत्रित हुए। यहां से तिरंगा यात्रा निकला। लाल बाजार, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा होते हुए तिरंगा यात्रा शहीद पार्क पहुंचा। जहां यात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हमारे देश की ओर जो भी गलत नजर से दिखेगा हम सब मिलकर उसका सफाया कर देंगे। वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करेंगे। नगर में तिरंगा यात्रा निकाला गया है। आज यह वचन देने का ...