बोकारो, सितम्बर 30 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि रितेश सिन्हा ने मंगलवार को पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद प्रतिनिधि ने अरजुवा पंचायत के इरगुवा, ओरदाना, काटम कुल्ही सहित पेटरवार के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर सभी के लिए बेहतरी की कामना करते हुए दुर्गापूजा और विजयादशमी की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर संटू राम सिंह, ललीत महतो, धनुलाल महतो सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...