घाटशिला, फरवरी 16 -- बहरागोड़ा। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के जन्मदिन पर पाटपुर पंचायत के केंवला गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा व समर्पण अभियान के तहत छोटे बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और मिठाइयों का वितरण किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा नेता चंदन सीट ने किया। इसमें दर्जनों बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर और चॉकलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा महिला नेत्री रायमनी नायक, समीर जाना समेत कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...