मथुरा, जनवरी 14 -- वृंदावन, वृंदावन में आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान जूते-चप्पल पहनकर शामिल होने के आरोप को लेकर क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। संगठन के पदाधिकारियों ने वृंदावन कोतवाली पहुंचकर सांसद हेमा मालिनी एवं उनके सहयोगियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के प्रतिनिधियों का कहना है कि सुंदरकांड जैसे पवित्र धार्मिक पाठ के दौरान जूते-चप्पल पहनकर बैठना सनातन परंपराओं के विपरीत है और इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने सांसद हेमा मालिनी एवं आयोजकों से सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने की मांग भी की है। कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में करणी सेना ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर कुंवर विष्णु सिंह र...