सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। सांसद जगदंबिका पाल की कार सिद्धार्थनगर-बस्ती मार्ग पर शहर के सनई तिराहे के पास सोमवार की सुबह बोलेरो से भिड़ने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सांसद दूसरे वाहन में सवार थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सोमवार की सुबह सांसद जगदंबिका पाल लखनऊ से सिद्धार्थनगर आ रहे थे। सांसद जिस कार में सवार थे, वह आगे निकल गई। उनके साथ चल रही दूसरी कार सिद्धार्थनगर में सनई तिराहे के पास बोलेरो से भिड़ने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। बताया गया कि उसमें सांसद का गनर था। हालांकि, कार का एयर बैग खुल जाने से कोई हताहत नहीं हुआ। बोलेरो चालक को हल्की चोट आई है। बाद में कार को क्रेन से हटवाकर किनारे कर दिया गया। एसओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। वाहन क्षतिग्रस्त हो ग...