सीतापुर, जनवरी 25 -- महमूदाबाद, संवाददाता। जिला काराबार में बंदी के बाद गांव शव पहुंचने पर परिवार वालों ने मजिस्ट्रेटी जांच की मांग कर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मौक पर सदरपुर व आसपास के कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया- बुझाया पर वह राजी नहीं हुए। आक्रोशित परिजनों ने सांसद राकेश राठौर से वार्ता की। सांसद द्वारा निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद बाद देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। सदरपुर के अढ़ियापुर निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रम लोनिया तीन वर्ष से जिला कारागार सीतापुर में बंद था। शनिवार को विक्रम की तबियत बिगड़ गई जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को विक्रम का शव घर पहुंचा तो परिजनों ने रात हो जाने की बात कह शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। रविवार सुबह प...