औरंगाबाद, मई 2 -- भीम आर्मी प्रमुख सह नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के 12 मई को बोधगया आगमन को लेकर गोह विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां जारी हैं। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के चापुक, पंडुकी, गोह लाटा, अचूकी सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। पार्टी नेता नागेश्वर प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि दौरे का उद्देश्य कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करना है। दौरे में लखन पासवान, मुमताज अंसारी, अजय चंद्रवंशी और कामदेव चंद्रवंशी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...