मऊ, जुलाई 19 -- मऊ। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर पर रेलवे ने मऊ में मुकदमा दर्ज कराया है। सांसद राजीव राय ने बताया 19 मार्च को अरविंद राजभर और उनके समर्थकों ने अनधिकृत तौर पर रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म पर प्रवेश किया था। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सांसद राजीव राय की शिकायत पर रेलवे ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...