कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे की मांग पर रामकोला विकास खंड के गांव चक अब्दुल इस्लाम का नाम बदलकर राजस्व अभिलेखों में अवध नगर होगा। इसकी रिपोर्ट एसडीएम कप्तानगंज ने डीएम कुशीनगर को दी, तो संस्तुति सहित डीएम ने शासन को भेज दी है। अब इस पर केवल सरकार की मुहर लगनी बाकी है। चक अब्दुल इस्लाम गांव का नाम बदलने की मांग सांसद विजय कुमार दुबे ने की थी, जिस पर विशेष सचिव राजस्व परिषद अनुभाग एक ने रिपोर्ट मांगी थी। एसडीएम कप्तानगंज विनोद गुप्ता द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि, चक अब्दुल इस्लाम का नाम बदलकर अवध नगर किया जाए। इसको लेकर भूमि प्रबंधक समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर विधिक कार्रवाई पूरी कर दी है। एसडीएम की रिपोर्ट पर अपनी सहमति जताते हुए डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने नाम बदले जाने हेतु रिपोर्ट शा...