मेरठ, जून 4 -- सांसद अरुण गोविल ने मेरठ-हापुड़ जिले के विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में सांसद ने विश्वविद्यालय कैंपस में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने को कहा है। सांसद के अनुसार इससे छात्रों को कैंपस से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सांसद के अनुसार विवि में विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने के लिए सक्षम प्लेसमेंट सेल की स्थापना, कॉमन सर्विस सेंटर एवं स्टेशनरी केंद्र स्थापित करने की जरूरत है। इससे छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर पाने में मदद मिलेगी। सांसद के मुताबिक विवि में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने से विद्यार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर विभिन्न सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे समय की बचत होगी और उन्हें कैंपस से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सांसद ने ...