मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम लालनपुर निवासिनी बुजुर्ग महिला लालती देवी पत्नी सुभाष आवास नहीं होने के कारण काफी परेशान थी। लालती कई बार आवास के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा चुकी थी, बावजूद इसके उसको आवास नहीं मिला। सांसद राजीव राय ने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने तत्काल पीड़ित महिला की सहायता के लिए ठोस कदम बढ़ाया। सांसद राजीव राय ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लालती देवी से बातचीत की। साथ ही अधिकारियों से वार्ता करते हुए पीड़िता के समस्या के समाधान की मांग की। सांसद की पहल पर जांच प्रक्रिया पूरी की गई। जांच के उपरांत लालती देवी के पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता सूची में नाम अंकित किया गया। घर का सपना साकार होने की उम्मीद से लालती देवी के चेहरे पर भी खुशी साफ दिखाई दी। सांसद राजीव...