रांची, जुलाई 21 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत राय एवं बमने पंचायत के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को रांची लोकसभा सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। इससे वर्षों से अंधेरे की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। राय पंचायत के स्वामी नगर, राय बाजार (हाट क्षेत्र), दरहाटांड़ सहित दर्जनों स्थानों पर इन सोलर लाइटों के लगने से लोगों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में रात के समय अंधेरा रहने के कारण काफी परेशानी होती थी। अब लाइट लगने से सुरक्षा और सुविधा दोनों बेहतर हुई है। ये सोलर लाइटें दिन में खुद चार्ज होती हैं और शाम होते ही स्वतः जल उठती हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जताया और कहा कि उनकी पहल से वर्षों पुरान...