सीतापुर, मई 4 -- सीतापुर, संवाददाता। मिश्रिख सांसद अशोक रावत की नाराजगी के बाद जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति ने विकास खंड गोंदलामऊ में तैनात ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी यादव को जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया। उदईपुर पश्चिमी प्रधान विजय कुमार ने डीएम को शपथ पत्र देकर वित्तीय अनियमित्ता व सचिव पर मनचाही फार्म पर प्रधान की जानकारी के बिना लाखों रुपये लगाकर हड़पने का आरोप लगाया था। कई दिन तक कार्यवाही न होने के चलते प्रधान ने सांसद अशोक रावत से मिलकर कार्यवाही कराने की मांग की थी। प्रधान विजय कुमार उदईपुर पश्चिमी ने 23 अप्रैल को डीएम को शपथ पत्र देकर कहा था की सचिव लक्ष्मी यादव अपनी चहेती फर्म के माध्यम से कार्य कराने का दबाव बनाती है। प्रधान द्वारा कराए कार्यों के भुगतान में बाधा डालती है। कार्य पूरा किये बिना पहले ही चहेती फर्मों...