मधुबनी, मार्च 7 -- झंझारपुर,निप्र। नगर परिषद के बेहट उत्तरी वार्ड 20 में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल की जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। लखनौर के अंचल अधिकारी रितु सोनी ने रोक का आदेश थाना को पत्र द्वारा दिया है। साथ ही इस आशय का एक पत्र सीओ ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और संसद के प्रतिनिधि को भी मेल के माध्यम से भेजा है। सीओ ने इसकी पुष्टि की है। सीओ ने सांसद प्रतिनिधि को लिखे पत्र में कहा है कि कुछ लोग माननीय सांसद का नाम लेकर वहां भवन निर्माण सामग्री इकह्वा किए हुए हैं और निर्माण करना चाहते हैं। सीओ ने सांसद प्रतिनिधि को भेजे पत्र में अनुरोध किया है कि निर्माण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा इकठ्ठा की गई सामग्री को हटाने की कार्रवाई करें। आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य पर रोक लगा दी ग...