नई दिल्ली, अगस्त 7 -- राजधानी दिल्ली में इस साल जनवरी से जून तक करीब ढाई हजार झपटमारी के मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन इनमें से चंद ही सुलझाए गए। पुलिस वीआईपी केस में तो एक-दो दिन में ही आरोपी को पकड़ लेती है, लेकिन जब यही वारदात आम नागरिक के साथ हो, तो उन्हें वर्षों इंतजार करने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाता।जमानत रद्द करने का आवेदन दिल्ली पुलिस जल्द कुख्यात झपटमारों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। यह फैसला महिला सांसद से झपटमारी के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। आरोपी पर 26 आपराधिक केस दर्ज हैं।वीवीआईपी केस, जिसमें पुलिस ने दिखाई फुर्ती 1. यूक्रेनी राजदूत का आईफोन चार दिन में मिला: 20 सितंबर, 2017 को यूक्रेन के तत्कालीन राजदूत इगोर पोलिखा का लालकिले के पास मोबाइल झपट लिया गया। क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और उत्तरी जिला ...