हजारीबाग, मई 30 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की ओर से बेटियों को लहंगा चुनरी दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को टाटीझरिया प्रखंड के होलंग गांव में संजना कुमारी,सपना कुमारी, निधु कुमारी की शादी के मौके पर सांसद ने लहंगा भेजवाएं है। मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह,सांसद प्रतिनिधि (प्रमुख) संतोष मंडल,मिथिलेश पाठक,राजू यादव ,रजनीकांत चौधरी,महेश अग्रवाल, कृष्णा साव,सहदेव यादव ने बेटियों को घर जाकर लंहगा भेंट किया। सांसद ने सपना कुमारी से मोबाइल पर बात कर उसे शादी की अग्रिम शुभकामना दी। सपना ने उन्हें अपने विवाह के अवसर पर आमंत्रित भी किया। सांसद ने कहा कि उधर रहेंगे तब जरूर आकर भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...