हाथरस, जुलाई 19 -- सांसद अनूप प्रधान की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हाथरस। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में सांसद अनूप प्रधान की अध्यक्षता में हुई। सांसद ने बैठक में योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। बैठक के दौरान विधायकों, जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत और विद्युत कनेक्शन, विद्युत आपूर्ति, जर्जर विद्युत के पोलों को बदलने, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली, जल भराव, अपात्र व्यक्तियों द्वारा प्राप्त की जा रही पेंशन आदि के संबंध में क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। इस पर सांसद ने संबंधित विभागीय अधिकारिय...