पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोसी-सीमांचल क्षेत्र की आधारभूत संरचना, न्यायिक व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क संपर्क जैसे अहम मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि बिहार के सबसे उपेक्षित और पिछड़े इलाकों को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और समय रहते विकास की धारा वहाँ प्रवाहित करना अनिवार्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया कि पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना हेतु पूर्व में भी कई बार पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने न्यायपालिका तक आम लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए खंडपीठ की स्थापना की आवश्यकता को भौगोलिक, सामाजिक और प्रशासनिक आधार पर उचित ठहराया और कहा कि केंद्र सरकार की प्रक...