पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य तंत्र और पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सत्ता पक्ष के नेताओं, पदाधिकारियों और माफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बिहार आज जल्लादों, लुटेरों और संवेदनहीन व्यवस्था की गिरफ्त में है। पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट पूर्णिया की जनता का हक है और इसके लिए उन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया है। उन्होंने दावा किया कि जब राज्य और केंद्र की सत्ता में बैठे नेता पूर्णिया में आकर जमीन की हेराफेरी और खरीद-बिक्री के माध्यम से लाभ लेने की योजना बना रहे थे, तब उन्होंने ही सबसे पहले नागरिक उड्डयन मंत्...