सीवान, सितम्बर 16 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर हाट थाना से निलंबित एसआई(अपर थानाध्यक्ष) निरंजन कुमार की बर्खास्तगी के लिए सोमवार को भाजपा के सीवान पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर भगवानपुर बाजार में विरोध मार्च निकाला। इसमें शामिल एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर भगवानपुर शिव - काली मंदिर से हाथ में नारे लिखे हुए तख्ती लेकर सांसद का अपमान नहीं सहेगा सीवान, गाली देने वाले दारोगा को बर्खास्त करो के नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते थाना तक मार्च किया। एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए थाने पहुंचकर सीवान पूर्वी के भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह को सौंपा। इसमें सांसद का अपमान करने वाले दार...