चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा प्रतिनिधि। चतरा सांसद काली चरण सिंह शनिवार को अपने विकास भवन स्थित कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। जहां उन्होंने दिनभर आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दूर-दराज़ के गाँवों से आए लोग भी अपनी समस्याए लेकर उपस्थित हुए। सांसद ने गंभीर मुद्दों को तुरंत संबंधित अधिकारियों से जोड़ते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया। आम्रपाली और कुमडांग क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्याएँ जैसे सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा संबंधी कठिनाइयों को सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि जनता की परेशानियों का हल प्राथमिकता पर होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...