धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का प्रतिनिधिमंडल चतरा लोकसभा के कालीचरण सिंह से धनबाद में मिला एवं उनका पुष्पगुच्छ और दिनकर की स्मृति में 2025 का वार्षिक कैलेंडर देकर अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मांग करते हुए कहा कि दिनकर सेवा ट्रस्ट के उत्थान एवं विकास में सहयोग की अपेक्षा है। कालीचरण सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि हरसंभव सकारात्मक प्रयास रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर, सचिव संतोष कुमार, जियाडा के पूर्व निदेशक सत्येंद्र कुमार, ट्रस्ट के संयुक्त सचिव रणधीर मिश्रा, पूर्व कोषाध्यक्ष बबलू तिवारी एवं पूर्व संयुक्त सचिव मृत्युंजय राय उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...