चतरा, अगस्त 18 -- इटखोरी प्रतिनिधि । चतरा सांसद कालीचरण सिंह रविवार को भाजपा के प्रखंड मंत्री पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी के ससुर के श्राद्ध कार्य में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रूबी देवी के ससुर के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। मौके पर रूबी देवी व अन्य परिजनों से मिलकर उसे सांत्वना दी। सांसद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दुखद घटना है, इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, उप प्रमुख संजय कुमार साहू, जिप सदस्य प्रतिनिधि भरत साहू, इटखोरी पंचायत के मुखिया योगेश्वर दांगी, मलकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार रजक, धुना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामाशंकर पसवान, हलमता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिध...