चतरा, नवम्बर 30 -- चतरा, संवाददाता। कालीचरण सिंह ने कान्हाचट्टी प्रखंड के पेलतौल कला गांव के रहने वाले बीमार जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी के मौके पर आर्थिक मदद की है। मालूम हो कि जितेंद्र सिंह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति फिलहाल कमजोर है। इलाज में भी मुश्किलें आ रही हैं। इस मुश्किल के समय में चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह ने अपनी संवेदनाएं जताते हुए उनकी बेटी की शादी के मौके पर उन्हें आर्थिक मदद की है। जितेंद्र सिंह के परिवार ने सांसद कालीचरण सिंह का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि सतीश सिंह, समाजसेवी राजकुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...