चाईबासा, जनवरी 28 -- चाईबासा। कांग्रेसियों ने रेंगो पूर्ति को खूंटी लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला का सांसद प्रतिनिधि एवं साकारी दोगो को खूंटपानी प्रखंड का प्रतिनिधि बनाने पर धन्यवाद दिया। मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि रेंगो पूर्ति एवं कांग्रेसियों ने पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय जाकर नियुक्ति पत्र सौंपा साथ ही जिला के विकास संबंधित कार्यों को लेकर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा। मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह सरायकेला खरसावां जिला युवा कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेश सावैयां ने रेंगो पूर्ति एवं साकारी दोगो जैसे कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को सांसद प्रतिनिधि बनाने के लिए सांसद का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहने वाले युवा साथियों के प्रति...