रांची, मई 27 -- कर्रा, प्रतिनिधि। खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को कर्रा प्रखंड के चार गांव-कनसिली, पाईकटोली, बिनगांव और सरदुला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। जनसंपर्क यात्रा सुबह से शाम तक चली, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, मुखियाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। दौरे के दौरान गांव की महिलाओं ने सांसद का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद आयोजित जनसभाओं में ग्रामीणों ने सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं से संबंधित आवेदन सांसद को सौंपे। सांसद ने ध्यानपूर्वक सभी बातें सुनीं और यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद मुंडा ने कहा कि वे दो दिन कर्रा क्षेत्र में रुककर सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सिंचाई विभाग के अ...