हजारीबाग, सितम्बर 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को विष्णुगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर छात्राओं ने स्कूली बैंड के बीच फूलों की माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वार्डन ज्योति वर्मा के साथ बैठक की। वार्डन ने उन्हें विद्यालय की वर्तमान स्थिति, छात्राओं की संख्या और प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। वार्डन ने सांसद के समक्ष विशेष रूप से पेयजल की कमी और डाइनिंग हॉल की उचित व्यवस्था नहीं होने की समस्या को रखा। सांसद ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में रह रही 445 छात्राओं के हित के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे, वे उठाए ...