कुशीनगर, मई 19 -- कुशीनगर। कसया स्थित विद्यापीठ परिसर में रविवार को आयोजित विद्यापीठ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कुशीनगर सांसद विजय दूबे ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चयनित 53 मेधावियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विजय दूबे ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में ज्ञान की रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्...