चतरा, नवम्बर 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा सांसद काली चरण सिंह और सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास बुधवार की देर शाम टंडवा का दौरा किया। इस दौरान कबरा पंचायत के सिसय गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सांसद और विधायक ने वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार वरिष्ट वैज्ञानिक के माता-पिता से मिले और अपनी शुभकामना संदेश दिया। वैज्ञानिक के पिता परमेश्वर रजक ने दोनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व सिसई पहुंचते ही टंडवा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा, फूल माला के साथ सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया गया। वहीं जनसंघ काल के वरिष्ट नेता सिसई निवासी स्व. प्रदीप पांडेय के निधन पर उनके ब्रह्म भोज कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की। जबकि सिसई गांव निवासी स्व. मुक्तेश्वर पांडेय...