गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- गाजियाबाद। जिले में सांसद और विधायक खेल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के सब जूनियर, जूनियर, सीनियर के लिए आठ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता चारों विधानसभाओं में आयोजित की जाएंगी, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, जूड़ों, कुश्ती समेत अन्य खेल शामिल रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि सांसद प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा। इसके लिए युवा खिलाड़ी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...