मैनपुरी, फरवरी 19 -- सपा सांसद डिंपल यादव के प्रस्तावित कार्यों का बजट जारी होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग सड़कों का निर्माण नहीं करा रहा। यह आरोप सामने आने के बाद अब किशनी के विधायक बृजेश कठेरिया ने विधानसभा में किशनी क्षेत्र की सड़कों का निर्माण न कराने का आरोप लोक निर्माण विभाग और सरकार पर लगाया है। यह स्थिति तब है जब 6 माह पहले ही इन सड़कों के प्रस्ताव मुख्य अभियंता और प्रमुख सचिव के पास भेजे जा चुके हैं। सांसद डिंपल यादव ने छह माह पहले करहल और बरनाहल क्षेत्र की सड़कों के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराए थे। इन प्रस्तावों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरनाहल भृमण के दौरान कर दिया। आवश्यक बजट भी जारी हो गया। लेकिन 6 माह से लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री के शिलान्यास से जुड़े सड़कों के कार्य शुरू नहीं करा रहा। सां...