धनबाद, सितम्बर 28 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद सांसद ढूलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के अथक प्रयासों के बाद बीते दिनों से बीसीसीएलकर्मी राजकुमार भुइयां के शव के साथ धरने पर बैठे परिजनों को राहत मिली। मृतक के आश्रित पुत्र महादेव भुइयां को प्रोविजनल नियोजन पत्र सौंपा गया। जानकारी के अनुसार बीसीसीएल एरिया तीन अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत राजकुमार भुइयां (53) ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। परिजनों ने उन्हें तुरंत सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मृतक के परिजनों ने नियोजन की मांग को लेकर बुधवार शाम से शव को कोलियरी परिसर में रखकर धरना शुरू कर दिया। बीसीसीएल प्रबंधन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए निर्णय टाल रहा था। इस दौरान परिजनों ने इस स्थिति की ...