हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रविवार को रांची में हजारीबाग के वरिष्ठ पत्रकार सहदेव प्रसाद लोहानी के आवास पर संवेदना जताने के लिए पहुंचे। उनके साथ मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह और अनूप अग्रवाल भी साथ थे। विदित हो कि हजारीबाग से प्रकाशित साप्ताहिक अखबार रजरप्पा टाइम्स के संपादक सह वरिष्ठ पत्रकार सहदेव प्रसाद लोहनी की धर्मपत्नी चित्रावती लोहानी का निधन पिछले 14 मई को रांची में हो गया था। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं । उनकी अंतिम यात्रा उनके रांची स्थित निवास स्थान से हरमू मुक्ति धाम के लिए निकली थी। छोटे पुत्र वेदांत लोहानी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...